देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड 9 दिसंबर को होने जा रही है। इस समारोह की इन दिनों पूरे उमंग के साथ रिहर्सल चल रही है। देहरादून आईएमए में हर छह माह में अपनी ट्रेनिंग पूरे करके नए सैन्य अधिकारियों का एक बैच निकलता है।
इस साल के दूसरे बैच में 343 युवा सैन्य अधिकारियों को लेफ्टिनेंट बनने का अवसर मिला है। इन युवाओं को जेएनयू दिल्ली की स्नातक की डिग्री मिलती है। साथ ही इन कैडेट्स को देश की विभिन्न बटालियनों में अलग-अलग मोर्चों पर नियुक्त किया जाता है। इस बार भी 12 मित्र देशों के 29 कैडेट्स भी पास आउट हो रहे हैं। ये कैडेट्स अपने-अपने देशों में सेना में नियुक्तियां पाएंगे। इनमे भूटान, नेपाल आदि देशों के युवा शामिल हैं। पिछली दस जून को हुई पासिंग आउट परेड में 331 युवा सैन्य अफसर बनकर निकले थे।
टिप्पणियाँ