मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में चुनावों के रिजल्ट के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की ओर है।
रुझानों पर नजर डाली जाए तो बीजेपी मध्य प्रदेश में 230 सीटों में 150 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि यहां कांग्रेस को शुरुआती रुझानों में 90 सीटों पर आगे चल रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं और यहां किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत के लिए 119 सीट का आकंड़ा है, जिसे शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में बीजेपी जीत रही है। इस चुनाव में कई सारे एक्जिट पोल्स में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर बताई गई थी, लेकिन बीजेपी ने रुझानों में बहुमत के आकंड़े को हासिल कर लिया है।
वहीं राजस्थान में भी बीजेपी अपनी सरकार बनाती दिख रही है। राजस्थान के 199 सीटों के लिए मतगणना में रुझानों के आधार पर बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। यहां बीजेपी 100 सीटों से आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस की बात करें तो 88 सीटें कांग्रेस को मिलती दिख रही हैं। इससे पहले साल 2018 में यहां कांग्रेस ने 100 सीटें हासिल कर सत्ता में आई थी। जबकि बीजेपी ने 73 सीटें जीती थी।
इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनावः मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह आगे, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल शुरुआती रुझान में पीछे
वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगे और तेलंगाना में कांग्रेस आगे निकल रही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे जरूर निकल रही थी, लेकिन बीजेपी उसे कांटे की टक्कर देते हुए आगे आ रही है। प्रदेश की 90 सीटों पर साल 2018 में कांग्रेस ने 68 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी केवल 15 सीट ही जीत पाई थी।लेकिन इस बार बीजेपी कांग्रेस को नेक कटिंग फाइट दे रही है। हालांकि, तेलंगाना के रुझानों में बीआरएस को धूल चटा इस बार कांग्रेस वहां अपनी सरकार बनाती दिख रही है।
टिप्पणियाँ