केरल के कोचीन विश्वविद्यालय में टेक फेस्ट में चल रहे म्यूजिक कॉन्सर्ट में मची भगदड़ की चपेट में आने से 4 छात्रों की कुचलकर मौत हो गई। साथ ही 64 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए हैं। मरने वाले स्टूडेंट्स में 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) में घायल छात्रों में से चार की हालत गंभीर है।
यह हादसा यूनिवर्सिटी के एनुअल फंक्शन के दौरान हुआ। जॉर्ज ने कहा- कलामासेरी मेडिकल कॉलेज में चार लोगों को मृत लाया गया। इसके साथ ही भगदड़ में घायल 46 अन्य लोगों को भी इलाज के लिए कलामसेरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया है। 18 घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम अस्पतालों से लगातार जानकारियां एकत्रित कर रही है।
इसे भी पढ़ें: झाड़-फूंक के नाम पर हिन्दू महिला का इस्लामिक कन्वर्जन, मौलवी सरफराज गिरफ्तार, परिवार ने सनातन धर्म में की घर वापसी
कैसे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम ओपन एयर स्टेडियम में चल रहा था। इसी दौरान जब निखिता गांधी ने गाना शुरू किया तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी। क्योंकि स्टूडेंट्स के अलावा कुछ बाहरी लोग भी कैंपस में आ गए थे। इस बीच अचानक से बारिश शुरू हो गई। पास के सभी लोग ऑडिटोरियम के अंदर जाने लगे, तो भगदड़ मच गई। इसी की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई।
इस घटना का ठीकरा यूनिवर्सिटी पर फोड़ते हुए नगर निगम के पार्षद प्रमोद ने कहा कि प्रवेश और निकास के लिए एक ही गेट का इस्तेमाल होने से भगदड़ मची। उन्होंने कहा, “एक ही गेट से निकास और प्रवेश के कारण भगदड़ मच गई। छात्र एक ही गेट से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। जो छात्र खड़ी सीढ़ियों से प्रवेश कर रहे थे, वे पहले गिर गए और गेट पर भारी भीड़ बार-बार उन पर टूट पड़ी।”
टिप्पणियाँ