नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भाजपा की शिकायत पर नोटिस जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत बयानबाजी पर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी। आयोग ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 16 नवंबर तक स्पष्टीकरण मांगा है।
भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि मध्य प्रदेश के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका वाड्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के संबंध में असत्यापित और गलत बयान दिए थे। भाजपा का आरोप है कि उनके बयान में जनता को गुमराह करने और पीएम की छवि खराब करने की क्षमता है।
चुनाव आयोग ने प्रियंका से 16 नवंबर तक स्पष्टीकरण देने को कहा है। उनसे पूछा गया है कि एमसीसी के उल्लंघन के साथ-साथ चुनाव और दंडात्मक कानूनों के प्रावधानों के लिए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।
प्रियंका ने सांवेर में कहा था कि मोदी जी जो यह बीएचआईएल था, जिससे हमें रोजगार मिलता था देश आगे बढ़ रहा था, इसका आपने क्या किया? इसको आपने किसको दे दिया? बताएं मोदी जी किसको दिया अपने बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को क्यों दे दिया।
वहीं अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी के एक्स हैंडल को लेकर नोटिस दिया गया है। आम आदमी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पीएम मोदी और गौतम अडानी को लेकर वीडियो पोस्ट किया गया था। इसमें कहा गया कि पीएम मोदी लोगों के लिए नहीं बल्कि एक उद्योगपति के लिए काम करते हैं।
टिप्पणियाँ