दिल्ली का उपहार थिएटर कांड तो आपकी जेहन में होगा ही। जब बॉर्डर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान लगी भीषण आग की चपेट में आने से 59 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस तरह का हादसा फिर हो सकता था। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर के अंदर पटाखे फोड़ने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस एक्शन लेते हुए 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। मामले में पुलिस ने इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) की धारा 112 के तहत कार्रवाई की है। ये केस मोहन थिएटर के खिलाफ दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें: चल रही थी टाइगर 3 तभी सलमान के फैंस सिनेमा हॉल में फोड़ने लगे पटाखे, फोड़े बम, चले रॉकेट, हो सकता था दूसरा उपहार कांड
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि दीवाली के मौके पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 रिलीज हुई। फिल्म देशभर में कई भाषाओं में एक साथ रिलीज हुई। इसी क्रम में मालेगांव में कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित मोहन थिएटर में भी स्क्रीनिंग चल रही थी। फिल्म के शुरू होते ही सलमान खान के कुछ फैन्स ने थिएटर के अंदर ही जमकर पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए, रॉकेट भी चलाए गए। करीब 10 मिनट तक चली इस आतिशबाजी के कारण चारों तरफ भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए थिएटर के बाहर भागते दिखे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: नेपाल में टिकटॉक पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध, चीनी एप पर लगाए गंभीर आरोप, भारत ने सबसे पहले पकड़ी थी जासूसी
वायरल वीडियो में दृश्य बहुत ही भयावह दिख रहा था। इसके बाद थिएटर में सिक्योरिटी के मुद्दे पर बहस छिड़ गई है। वहीं पुलिस ने भी लापरवाही के मामले में थिएटर के खिलाफ एक्शन लिया है। बहरहाल, टाइगर 3 ने आते ही बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है। फिल्म ने कमाई के मामले में शाहरुख खान की जवान और सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म अब तक 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।
क्या है उपहार कांड
13 जून, 1997 को दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में उपहार सिनेमा में ‘बॉर्डर’ फिल्म चल रही थी। इसी दौरान भीषण आग लगी और इसमें 59 लोगों की जान चली गई थी, इतना ही नहीं इस आग में 100 से अधिक लोग घायल भी हो गए थे। इस भीषण अग्निकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। शो के दौरान सिनेमाघर के ट्रांसफॉर्मर कक्ष में आग लगी थी और यह तेजी से फैल गई। जांच के दौरान पता चला था कि सिनेमाघर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे।
टिप्पणियाँ