उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य संगठनों के कर्मी लगातार काम कर रहे हैं। राहत कार्यों का जायजा लेने सीएम पुष्कर सिंह धामी भी घटनास्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की।
सीएम धामी के अनुसार राहत कार्यों के तहत मलबा हटाने का कार्य जारी है। मलबा हटाने के लिए हैवी एक्सकैवेटर मशीनों को जुटाया गया है। वॉकी-टॉकी के जरिये सुरंग में फंसे मजदूरों से संपर्क हुआ हैं। सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं। टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। इसी पाइपलाइन के जरिए रात में चने के पैकेट कंप्रेसर के जरिए दबाव बनाकर टनल में फंसे श्रमिकों तक भेजे गए हैं। पूरी रात बचाव कार्य चला है और अभी भी चल रहा है। टनल के अंदर हो रहे भूस्खलन के कारण राहत और बचाव कर्मियों को मजदूरों तक पहुंचने में परेशानी आ रही है, टनल के अंदर से मलबा हटाया जा रहा है। हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी चालीस श्रमिक सकुशल बाहर आएं। धामी ने बताया कि इस हादसे पर पीएम मोदी जी ने भी चिंता जताई है और इस बारे में प्रधानमंत्री और उनका कार्यालय बराबर अपडेट ले रहे हैं।
उधर, जिला अधिकारी अभिषेक रोहिला के अनुसार सभी श्रमिक सुरक्षित हैं, मलबा बाहर निकाला जा रहा है जितना मलबा निकलता है उतना ही और आ रहा है। इस वजह से समय लग रहा है। उम्मीद है कि ये काम जल्द पूरा होगा। अभी तक सभी श्रमिक सुरक्षित हैं और उन्हे हौंसला बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्हे भोजन पानी मिल रहा है।
टिप्पणियाँ