दिवाली के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने देश को वर्ल्ड कप में एक और जीत का उपहार दिया है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड को 160 रनों से करारी हार का स्वाद चखाया है। 411 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी नीदरलैंड को भारतीय गेंदबाजों ने 250 रनों पर रोक दिया और अपने आखिरी लीग को भारत ने 160 रनों से जीत लिया है।
जवाब में नीदरलैंड 47.5 ओवर में ऑलआउट हो गई और 250 रन पर ही सिमट कर रह गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला, वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
जबकि नंबर-4 पर उतरे श्रेयस ने वर्ल्ड कप में पहली सेंचुरी ( 128 रन )जमाई, जबकि केएल राहुल ने अपना दूसरा वर्ल्ड कप शतक (102) लगाया। नीदरलैंड के बास डे लीडे ने 2 विकेट लिए, जबकि रूलोफ वान डर मेर्व और पॉल वान मीकरन को एक-एक विकेट मिला।
वहीं अब भारत का सेमीफाइनल में 15 नवंबर को न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा।
टिप्पणियाँ