नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह की दीवाली तिहाड़ जेल में ही मनेगी। दिल्ली की कोर्ट ने उन्हें 24 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 24 नवंबर तक बढ़ा दी है। वहीं, मानहानि मामले में पंजाब से प्रोडक्शन वारंट भी शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। इस पर कोर्ट ने संजय सिंह को पंजाब के अमृतसर की अदालत में पेश करने की अनुमति दी।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली शराब घोटाले में साजिश का हिस्सा थे संजय सिंह, आप नेता ने ली थी 2 करोड़ की रिश्वत, ईडी ने किया खुलासा
गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है। ईडी ने 4 अक्टूबर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।
टिप्पणियाँ