संभल। यूपी के संभल में ई रिक्शा चालक अशरफ ने शराब के नशे में खौफनाक वारदात दी। खाना परोसने में थोड़ी देरी होने पर उसने 2 साल की सौतेली बेटी को पटककर मार डाला। गर्भवती पत्नी और दूसरी बेटी को भी मरणासन्न कर दिया। घटना के बाद वह फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, दहला देने वाली घटना संभल में थाना हयातनगर क्षेत्र के नवादा में सामने आई है। बताया गया है कि ई-रिक्शा चलाने वाला अशरफ उर्फ मुन्ना शराब पीकर घर लौटा था। गर्भवती पत्नी शाइस्ता को तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से खाना परोसने में थोड़ी देरी हुई तो अशरफ आग बबूला होकर उस पर टूट पड़ा। शाइस्ता की चीखें सुनकर पास में खड़ी दो साल की बेटी जन्नत रोने लगी तो हैवान बने अशरफ ने बच्ची को उठाकर जमीन पर पटक दिया।
मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी की हत्या के बाद भी अशरफ नहीं माना और पत्नी शाइस्ता के साथ तीन साल की दूसरी बेटी मंतशा पर लात-घूंसे, डंडे बरसता रहा। चीख-पुकार सुनकर आसपड़ोस के लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो अशरफ छत से कूदकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल शाइस्ता व उसकी बेटी मंतशा को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। शाइस्ता को उसके पहले शौहर ने तलाक दे दिया था। दो बेटियों की मां शाइस्ता से बाद में अशरफ ने निकाह कर लिया था। वह सौतेली बेटियों हर रोज जुल्म करता था। अपर पुलिस अधीक्षक संभल श्रीशचंद्र ने बताया कि ई-रिक्शा चालक के हमले में एक बेटी की जान चली गई, जबकि पत्नी और दूसरी बेटी की हालत गंभीर है। पुलिस की टीमें अशरफ की तलाश में जुटी हैं।
टिप्पणियाँ