महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में घोषित नतीजों में महायुती (महागठबंधन) की शानदार जीत हुई है। वहीं महाविकास आघाड़ी को निराशा हाथ लगी। महाराष्ट्र की 2359 ग्राम पंचायतों के लिए रविवार को मतदान हुआ। 74 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। इन सभी ग्राम पंचायतों के लिए आज वोटों की गिनती की गई। जिसमें महायुती ने जीत हासिल की। भाजपा को 724 सीटों पर जीत मिल चुकी है। वहीं महाविकास आघाड़ी को 524 सीटों पर जीत मिली है। अभी सभी सीटों के परिणाम नहीं आए हैं। वोटों की गिनती जारी है।
बारामती तालुका में एनसीपी (अजित पवार गुट) ने 31 में से 29 सीटों पर जीत हासिल की। बाकी दो सीटें बीजेपी के खाते में गईं। बारामती शरद पवार का गढ़ रहा है। महायुती में शामिल बीजेपी ने 724 सीटों पर जीत दर्ज की है, शिवसेना ने 263 और एनसीपी (अजित पवार गुट) ने 412 सीटों पर परचम लहराया है।
महाविकास आघाड़ी के खाते में 524 सीटें ही आईं। इनमें कांग्रेस को 222, उद्धव ठाकरे के गुट को 115 और एनसीपी (शरद पवार गुट) को 187 सीटें ही मिल सकीं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए, महाराष्ट्र पंचायत चुनाव का रिजल्ट एनडीए के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इंडी गठबंधन में शामिल तीनों दलों को इससे निराशा हाथ लगी है।
देवेंद्र फडणवीस ने जनता का आभार जताया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया है और आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 750 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं महायुति (महागठबंधन) ने 1400 से अधिक ग्राम पंचायतों पर शानदार जीत दर्ज की है। अकेले महाविकास आघाड़ी की तीनों पार्टियों को भी जोड़ लिया जाए तो अकेले बीजेपी को दोगुनी सफलता मिली है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के मार्गदर्शन में भाजपा पूरे देश में परचम लहरा रही है। मैं इस जीत के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई देता हूं। हमारे प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले को बधाई जो लगातार यात्रा कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर रहे हैं! सभी जगह के सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों को बधाई. मैं महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी हृदय से बधाई देता हूं।
घड़ी वही लेकिन वक्त अजीत पवार का, ठाणे एनसीपी का कटाक्ष
ठाणे रांकपा अध्यक्ष आनंद परांजपे ने आज ग्राम पंचायत चुनाव परिणामों के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री अजितदादा पवार, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल भाई पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सुनीलजी तटकरे साहेब के नेतृत्व में महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस के दूसरे दर्जे के सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों ने जीत हासिल की है। हमारे लोगों को जनता ने निर्वाचित किया गया है ।अब यह सिद्ध हो गया है कि घड़ी वही है लेकिन वक्त नया है, ये वक्त अजित दादा पवार का है।
टिप्पणियाँ