uttarakhand news रानीखेत। कैंट से लगे क्षेत्र में नूर मोहम्मद ने अपनी दिव्यांग बेटी के नाम से सरकार से अनुदान में जमीन आवंटित करवा ली। यह भूमि हिंदू बाहुल्य इलाके में आवंटित हुई, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। इस मामले में रानीखेत की संयुक्त मजिस्ट्रेट ने जांच बिठा दी है।
जानकारी के अनुसार नूर मोहमद, गनियाद्योली पालिनदुली ग्राम में रहता है और उसने 2016 में अपनी दिव्यांग बेटी के नाम से प्रशासन से जमीन अनुदान में दिए जाने की कवायद शुरू की। नूर मोहम्मद की बेटी 100 फीसदी दिव्यांग हैं और सरकारी योजनाओं में उन्हें जमीन अनुदान में दिए जाने का प्रावधान है। इसी का लाभ उठाते हुए उसने एक नाली भूमि को अनुदान में प्राप्त कर लिया। अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने उसे मल्ला विश्वा ग्राम में जमीन अनुदान में दिए जाने का पत्र जारी किया।
यह बात जैसे ही ग्रामीणों को पता चली तो वे विरोध में उतर आए। विरोध होता देख रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने नायब तहसीलदार को मामले की जांच सौंपी। उधर, जिला पंचायत सदस्य अमित पांडे ने कहा कि सरकार की नीति का हम इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि एक तरफ जनसंख्या असंतुलन की बात हो रही है दूसरी तरफ यहां मुस्लिमों को बसाया जा रहा है। ग्राम प्रधान ईश्वरी दत्त ने कहा कि हम अपनी संस्कृति से खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
टिप्पणियाँ