मध्य प्रदेश में चुनावों के लिए सियासत जोरों पर हैं। पार्टियों के कैंडिडेट प्रचार में जुटे हैं। ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी के उन बागी नेताओं को कड़ा संदेश दिया है, जो ये सोच के बैठे हैं कि पार्टी उन्हें मनाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले उन्हें मनाओ। मान गए तो ठीक है, नहीं तो आगे बढ़ो। इन नाराज फूफाओं को मनाने की आवश्यकता नहीं है।
अमित शाह सोमवार को प्रदेश में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए ग्वालियर के दौरे पर थे। यहां उन्होंने 300 टॉप पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। इसी दौरान उन्होंने टिकट न मिलने से नाराज चल रहे बागी नेताओं को नसीहत दी कि अब उन्हें मनाया नहीं जाएगा। शाह ने दो टूक कहा कि जो भी फूफा बने हुए हैं वो सभी 10 नवंबर तक पार्टी के प्रचार में लगे दिखाई पड़ेंगे। शाह ने पार्टी के पदाधिकारियों को जो जीत का मंत्र दिया है, उसके मुताबिक, रूठे फूफा को मनाने में समय बर्बाद करने की बजाय बीजेपी नेता सपा और बसपा को सशक्त बनाने पर जोर दें। इससे कांग्रेस कमजोर होगी। बता दें कि प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी की सबसे बड़ी विरोधी केवल कांग्रेस है।
इसे भी पढ़ें: Hamas-Israel war: बहरीन के बाद अब कुवैत में भारतीय नर्स पर एक्शन, सोशल मीडिया पर इजरायल के समर्थन का आरोप
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने बीजेपी नेताओं को नसीहत दी कि वो पहले पार्टी के उन बागी नेताओं से चर्चा करें और उन्हें समझाएं जो चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि तभी ये लोग अपने टिकट वापस लेंगे। इसके अलावा उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर ऐसे लोगों की डायरेक्ट उनसे बात कराने को कहा है। उनका कहना है कि बीजेपी के स्थानीय नेता बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करके उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों के वोट डलवाने के लिए कहा है।
इसे भी पढ़ें: ‘गाजा की सुरंगे हमारे लिए…सुरंगों से लड़ने के अलावा कोई और चारा नहीं’, हमास बोला-नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी ले UN
ग्वालियर चंबल संभाग की 34 सीटों पर मंथन
सोमवार को अमित शाह ने ग्वालियर-चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाली 34 विधानसभा सीटों को लेकर बीजेपी के पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों की बैठक ली। शाह का कहना है कि विधानसभा का चुनाव साधारण नहीं है। विधानसभा के चुनाव प्रदेश के विकास की दशा और दिशा तय करते हैं। मीटिंग के दौरान जेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र सिंह यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, एसपीएस बघेल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ