अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम अपने ड्राइवर को पीटने के मामले को लेकर चर्चा में हैं। बरेली की भोजीपुरा सीट से एमएलए शहजिल के खिलाफ उनके ही ड्राइवर ने मारपीट के मामले में एसएसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, भोजीपुरा विधायक शहजिल के खिलाफ उनके ड्राइवर धर्मेन्द्र ने बरेली के जीआरपी थाने में केस दर्ज कराया है। बरेली की राजेन्द्र नगर कालोनी में रहने वाले वंचित समाज के धर्मेन्द्र ने रेलवे पुलिस को शिकायत की है कि दो दिन पहले प्रयागराज से बरेली जंक्शन पहुंचे विधायक शहजिल इस्लाम ने गाड़ी गंदी देखकर उसे कई थप्पड़ जड़ दिए। शहजिल ने उसे जातिसूचक गालियां दीं और उसे वहीं छोड़कर गनर के साथ कार लेकर चले गए।
इसे भी पढ़ें: अधिकारियों की रिहाई के लिए पुरजोर कोशिश करेगी सरकार, कतर में फांसी की सजा पाने वाले नौसैनिकों के परिजनों से मिले जयशंकर
पीड़ित ड्राइवर धर्मेन्द्र ने एसएसपी बरेली के कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। जांच में घटनास्थल जीआरपी थाना क्षेत्र का पाया गया। जिसके बाद कार्रवाई के लिए धर्मेन्द्र को थाना जीआरपी बरेली जंक्शन भेजा गया। इंस्पेक्टर जीआरपी अजीत प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि ड्राइवर धर्मेन्द्र की शिकायत पर शहजिल इस्लाम के खिलाफ मारपीट, धमकी देने और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, विधायक शहजिल इस्लाम ने ड्राइवर के आरोपों को गलत करार दिया है।
इसे भी पढ़ें: कोविड के बाद क्यों बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले? स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताई वजह
विवादों से रहा है पुराना नाता
बता दें कि सपा विधायक शहजिल इस्लाम का विवादों से पुराना नाता रहा है। राज्य में योगी-2.0 सरकार बनने के बाद पिछले साल अप्रैल में शहजिल इस्लाम ने सपा नेताओं के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को लेकर गोली और बंदूक की भाषा का इस्तेमाल करते हुए भड़काऊ टिप्पणी की थी। मामला तूल पकड़ने पर विधायक की जमकर फजीहत हुई थी। जांच में उनका पेट्रोल पंप अवैध पाया गया था और प्रशासनिक बुलडोजर ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी।
टिप्पणियाँ