गाजियाबाद: मसूरी थाना क्षेत्र में एबीईएस कॉलेज की छात्रा कीर्ति सिंह से लूटपाट करने वाले लुटेरा शुक्रवार सुबह गाजियाबाद पुलिस की मुठभेड़ में मारा गया। लुटेरे का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश की ओर से चलाई गई गोली से पुलिस उप निरीक्षक भानु प्रकाश भी घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त ग्रामीण विवेक यादव ने सोमवार को बताया कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान मिशलगढ़ी निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है। उस पर पहले से ही 12 मुकदमे दर्ज थे।
कीर्ति सिंह शुक्रवार को गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज में बीटेक की छात्रा थीं। शुक्रवार को छुट्टी के बाद ऑटो से घर जा रही थीं। इसी दौरान लुटेरों ने उनका मोबाइल फोन खींचने की कोशिश की। कीर्ति ने विरोध किया तो लुटेरों ने उन्हें ऑटो से खींच लिया। वह ऑटो से गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। लुटेरे पर मामला दर्ज कर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस उपायुक्त ग्रामीण ने बताया कि रविवार/सोमवार की रात्रि थाना मसूरी पुलिस टीम गंगनहर पटरी के किनारे चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को सामने से मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस टीम ने बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दरोगा भानु प्रकाश घायल हो गए। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की और 25 हजार का इनामी बदमाश जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी मिशलगढ़ी थाना मसूरी घायल हो गया। इस बीच बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक इनामी बदमाश पर 12 आपराधिक मामले दर्ज थे । इन अपराधों में छह से अधिक लूट के मामले हैं।
टिप्पणियाँ