इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कट्टरपंथी मौलाना तारिक जमील के बेटे आसिम जमील ने पंजाब प्रांत के अपने पैतृक शहर तलंबा में अपने घर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को घटना की प्रारंभिक जांच के बाद यह दावा किया। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
मुल्तान के क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी सोहेल चौधरी के अनुसार, आसिम जमील अपने सीने में पिस्तौल से गोली दागी। वह मानसिक अवसाद में था। घर के सभी सीसीटीवी फुटेज को फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि उसने अपनी पसंद की लड़की से शादी की लेकिन बाद में तलाक हो गया था। मौलाना तारिक जमील ने अपने बेटे की मृत्यु की पुष्टि की है।
जन्नत की हूर अगर सूरज को उंगली दिखा दे तो सूरज नजर नहीं आएगा
पाकिस्तान के मौलाना तारिक जमील के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। एक पुराना वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें यह कहते सुना जा सकता है कि जन्नत की हूरें एक नहर से पैदा होती हैं और उनकी लंबाई 130 फीट होती है। जन्नत में एक नहर है जो मोतियों से ढकी हुई है। उसके अंदर मुश्क, जाफरान बहता है। जब अल्लाह जन्नत की किसी लड़की को बनाता है तो उस पर अपना नूर डालता है और पूरी 130 फीट की लड़की निकलकर बाहर आ जाती है। जन्नत की हूर मां के पेट से पैदा नहीं होती है। तुम पांच फिट के चले गए तो जन्नत की हूर तुम्हें जेब में डाल लेगी। जन्नत की हूर अगर सूरज को उंगली दिखा दे तो सूरज नजर नहीं आएगा। लिहाजा अल्लाह हमें भी 130 फीट का बना देगा। अल्लाह के हुक्म पर हूरें जन्नत में गीत सुनाती हैं। वे बेहद खूबसूरत होती हैं और उनके बाल 130 फीट लंबे होते हैं। जब हूरें अपनी जुल्फें लहराती हैं तो रंग-बिरंगी लाइटें जलने लगती हैं और पूरी जन्नत रोशनी से भर जाती है।
जन्नत में हूरें परोसती हैं शराब
मौलाना तारिक जमील का एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह जन्नत में शराब के तीन दर्जों के बारे में बता रहे हैं। वायरल वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि जन्नत में शराब पीने के तीन दर्जे होते हैं। सबसे निचले स्तर में लोग खुद के हाथों से शराब निकालकर पीते हैं। दूसरे स्तर में शराब परोसने के लिए नौकर, पत्नी, हूरें और फरिश्ते होते हैं। तीसरे दर्जे में अल्लाह खुद शराब परोसते हैं। उनके इस वीडियो पर तीखी आलोचना हुई थी।
टिप्पणियाँ