देश में इस वक्त क्रिकेट वर्ल्ड कप की धूम है। दर्शक दर्शक न केवल मैच को इंज्वाय कर रहे हैं, बल्कि कभी-कभी ऐसे मौके भी आते हैं, जब पूरा का पूरा स्टेडियम ईश्वर भक्ति और देश भक्ति में सराबोर हो जाता है। ऐसा ही कुछ रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भी हुआ। मैच को दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था। उसी दौरान जब देशभक्ति गाना बजाया गया तो पूरा स्टेडियम ‘मां तुझे सलाम’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से गूंज उठा।
इसे भी पढ़ें: BREAKING: केरल के बाद हरियाणा के सोनीपत में ब्लास्ट, इरफान ने घर में छुपा रखा था सल्फर और पोटास
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी लाइक कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि 50000 लोगों की क्षमता वाला इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था। स्टेडियम की रंगीन लाइट देशभक्ति गाने की धुन पर थिरक रही थी। वहीं दर्शकों ने भी अपने मोबाइल के टॉर्च को जला रखा था। इसके साथ ही स्टेडियम में गायक ए आर रहमान का गाना मां तुझे सलाम….वंदे मातरम बजाया जा रहा था।
गौरतलब है कि क्रिकेट विश्व कप में इससे पहले भी इकाना स्टेडियम में हिन्दू भगवान गणेश जी के गानों पर ऑस्ट्रेलियाई दर्शक के डांस का वीडियो वायरल हो गया था। उससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी, उस दौरान भी दर्शकों ने ‘एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम’ का गाना गाया था।
इसे भी पढ़ें: Israel hamas war: अल्लाह-हु-अकबर के मजहबी नारे, रूसी एयरपोर्ट में घुसी उन्मादी भीड़, यहूदियों के खून के थे प्यासे
भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया
बहरहाल रविवार को इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 230 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और मात्र 129 रनों पर ही ढेर हो गई। इसी दौरान ये देशभक्ति का गाना बजाया गया था, जो कि अब वायरल हो रहा है।
टिप्पणियाँ