‘यहोवा साक्षियों की विचारधारा बहुत ही घातक है। मैं भी उनमें से एक हूं, लेकिन इनके उपदेशों से सहमत नहीं हूं। वो लोग छोटे बच्चों और युवाओं के दिमाग में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। ये समूह देश के लिए घातक है। वो झूठ फैला रहे हैं और उनकी विचारधारा पूरी तरह से गलत है। आज कन्वेंशन सेंटर में जो कुछ हुआ है, मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूं औऱ मैं पुलिस के सामने सरेंडर करने जा रहा हूं।’ ये कहना है केरल के एर्नाकुलम स्थित कलामसेरी यहोवा साक्षियों के कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट करने वाले डोमिनिक मार्टिंन का।
केरल ब्लास्ट में सरेंडर करने से पहले रविवार (29 अक्टूबर, 2023) को डोमिनिक मार्टिंन ने फेसबुक पर लाइव आकर एक वीडियो में अपने गुनाहों को कबूला। उसने कहा कि पुलिस को उसे ढूंढने की जरूरत नहीं है। वो खुद ही थाने आ रहा है। मार्टिन ने यहोवा के साक्षियों को लेकर कहा कि वो खुद भी यहोवा साक्षी ही है। लेकिन उसे ईसाई यहोवा साक्षियों की विचारधारा पसंद नहीं है। मार्टिंन ने कहा कि मैंने ही कन्वेंशन सेंटर में बम लगाया था।
इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों में टक्कर, 6 की मौत, 40 घायल
फेसबुक पर लाइव करने के बाद डोमिनिक अपने घर से निकलकर सीधा कोडाकारा पुलिस स्टेशन पहुंचा और वहां उसने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि सरेंडर करने वाला व्यक्ति मार्टिन ही है। हालांकि, अभी भी पुलिस इस बात कन्फर्म करने की कोशिशों में लगी हुई है कि मार्टिन सच बोल रहा है या नहीं। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। इस बीच राज्य के पूरे 14 जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
रविवार को सुबह 9 बजे केरल के एर्नाकुलम स्थित कलामसेरी यहोवा साक्षियों के कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक तीन धमाके हुए। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए थे। जिस वक्त ये ब्लास्ट हुआ उस दौरान कन्वेंशन सेंटर में 2000 ईसाई समुदाय के यहोवा साक्षी मौजूद थे। घटना के तुरंत बाद मामले की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए और एनएसजी की टीमों को भेज दिया।
इसे भी पढ़ें: India vs England: भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से रौंदा, लगातार छठी जीत की दर्ज
टिप्पणियाँ