इजरायल में फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के आतंकियों के ने जिस तरह की बर्बरता की। उसके निशान अभी भी देखे जा सकते हैं। हमास की क्रूरता को इसी बात से समझा जा सकता है कि उसके आतंकियों ने एक शिशु तक के सिर को कलम कर दिया। इजरायल लगातार हमास के आतंकियों की क्रूरता को दुनिया के सामने ला रहा है।
इसी क्रम में इजरायली डिफेंस फोर्स के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात का खुलासा किया कि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों द्वारा किबुट्ज में किए गए नरसंहार की जांच के दौरान एक बच्चे से धड़ से अलग हुआ सिर मिला। आईडीएफ के सर्च एंड रेसक्यू टीम का नेतृत्व कर रहे कर्नल गोलन वाच ने हमास की बर्बरता को बयां किया है। इस संबंध में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एडवोकेट आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की से बात की। गोलनवाच के साथ बातचीत का क्लिप सोशल मीडिया साइट एक्स पर आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की ने शेयर किया।
इसे भी पढ़ें: लव जिहाद: नाम बदलकर हिन्दू युवती को फंसाया, शादी का झांसा देकर रेप, युवती ने पुलिस से कहा-कार्रवाई करो या शादी कराओ
हमास की क्रूरता के बारे में आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की ने कहा कि उन्हें जो दिखाया गया, इतना भयावह था कि मुझे इमेज को ब्लर करना पड़ गया। फिर भी कुछ मानसिक बीमार लोग हैं, जो कि इससे इनकार करते हैं। कर्नल गोलनवाच को हमास के हमले के तीन दिन बाद किबुट्ज में तलाशी के दौरान अपने सिर कटे बच्चे को बचाती मां का शव दिखा।
गोलनवाच कहते हैं, “जिस रास्ते पर हम अभी चले हैं, हमें 20 पीड़ित मिले हैं। सभी मारे गए थे। मगर, जब हम इस घर में पहुँचे तो मैंने ऐसा कुछ देखा, जिसका सामना मैंने पहले कभी नहीं किया था। यहाँ एक औरत लेटी पड़ी थी। ये घर अभी भी जल रहा था, इसलिए वो पहचानी जा सकी। उसे पीठ में गोली मारी गई थी और वो एक बच्चे को बचा रही थी। एक छोटा बच्चा शायद एक या दो वर्ष का था। उस बच्चे का सिर कटा था। उस बच्चे को मैंने स्वयं अपने हाथों में उठाया।”
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री रंगाहरि जी का निधन
गौरतलब है कि हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायल में बड़े पैमाने पर नरसंहार किया था। हमास के आतंकियों ने महिलाओं-बच्चों के साथ रेप किया। उन्हें जिंदा जला दिया था। इसकी कई सारी तस्वीरें भी सामने आई। हमास की बर्बरतता के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया था। अब इजरायल हमास की बर्बरता का हिसाब चुकता करने में लगा हुआ है।
टिप्पणियाँ