क्रिकेट विश्व कप-2023 के तहत शुक्रवार को चेन्नई में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को रोमांचक तरीके से एक विकेट से मात दे दी। इस मैच में सबसे अधिक चर्चा में अगर कोई व्यक्ति है तो वो हैं साउथ अफ्रीका के सनातनी गेंदबाज केशव महाराज। बजरंग बली के सच्चे भक्त माने जाने वाले केशव महाराज सनातन धर्म अनुसरण करते हैं। उन्हें हिन्दू सभ्यता और संस्कृति से इतना प्रेम है कि उन्होंने अपने बैट पर भी ओम का स्टीकर लगा रखा है।
इसे भी पढ़ें: Asian Para Games 2023 : अद्भुत…अद्वितीय…भारत ने रचा इतिहास, एशियाई पैरा खेलों में पूरे किये 100 पदक
केशव महाराज दक्षिण अफ्रीकी टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, लेकिन उसके साथ ही ठीक-ठाक बैटिंग भी कर लेते हैं। शुक्रवार को वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम तास के पत्तों की तरह ही ढहती जा रही थी। हालांकि, दूसरी ओर संकटमोचक पवन पुत्र हनुमान के भक्त केशव महाराज मोर्चा संभाले हुए थे। वैसे तो इस मैच में वो केवल 7 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उनके इन 7 रनों ने भी कमाल कर दिया। मैच के दौरान 21 गेंदों का उन्होंने सामना किया। अंत में जब टीम को 4 रन चाहिए थे तो उन्होंने दमदार चौका जड़कर टीम को मैच जिता दिया।
मैच में जीत के बाद केशव महाराज ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने आराध्य बजरंग बली के नाम का स्मरण किया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को हराने में पार्टनर बल्लेबाज रहे शम्शी के परफॉर्मेंस को सराहा। इसके साथ ही उन्होंने ओम के सिंबल के साथ ही ‘जय श्री हनुमान’ लिखकर अपनी जीत को सेलिब्रेट किया।
इसे भी पढ़ें: एशियाई पैरा खेल: भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई पदकों की झड़ी, नीरज ने भाला फेंक स्पर्धा में जीता स्वर्ण, बनाया नया रिकॉर्ड
सुल्तानपुर से है खास नाता
गौरतलब है कि भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज का भारत से खास नाता है। लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज का जन्म डरबन में हुआ था। लेकिन उनके पूर्वज 1874 में उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से नौकरी की तलाश में साउथ अफ्रीका गए थे। केशव महाराज अक्सर मंदिरों में देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेते रहते हैं, उनका सनातन संस्कृति पर अटूट विश्वास है। विश्व कप शुरू होने से पहले भी वह केरल के मशहूर पद्मनाभस्वामी मंदिर पर पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। खास बात ये है कि पाकिस्तान को पटखनी में केशव महाराज का साथ निभाने वाले तबरेज शम्शी भी भारतीय मूल के ही हैं।
टिप्पणियाँ