पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गैंगस्टर लॉरेंस के नाम पर पर व्यापारी से 15 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वे व्हाट्सएप मैसेज के जरिए एक व्यापारी को आतंकित कर रहे थे। पकड़े गए सोहिल, इत्खाब, फैजान, सरफराज, बिजेन्द्र के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, पीलीभीत में अमरिया कस्बे के रहने वाले किराना व्यापारी को धमकी भरे पत्र और मैसेज प्राप्त हो रहे थे। बदमाशों ने 19 अक्टूबर को पत्र भेजकर लॉरेंस के नाम से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसके बाद 20 अक्टूबर को रात और 21 अक्टूबर की सुबह व्हाट्सएप मैसेज से लॉरेंस गैंग का भय दिखाकर उसके नाम से रंगदारी मांगी गई थी। धमकी से परेशान व्यापारी ने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी।
एसपी पीलीभीत अतुल शर्मा ने मीडिया को बताया कि व्यापारी की शिकायत पर थाना अमरिया पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई थी। एसओजी को भी पुलिस की मदद में लगाया गया था। सटीक सूचना पर पुलिस ने व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में मोहम्मद सोहिल, इन्तखाब, फैजान, सरफराज और बिजेन्द्रपाल को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस व एसओजी पर फायरिंग भी की। गिरफ्तार अपराधी पीलीभीत में थाना जहानाबाद क्षेत्र के निसरा गांव के रहने वाले हैं। बदमाशों ने व्यापारी से रंगदारी मांगने से पहले थाना न्यूरिया क्षेत्र के भौरियाई गांव के हरीओम से मोबाइल फोन लूटा था। लूटे गए मोबाइल से ही व्यापारी से रंगदारी मांगी गई थी, ताकि वह पकड़े न जा सकें।
टिप्पणियाँ