ढाका। बांग्लादेश के किशोरगंज भैरब उपजिला में सोमवार तीसरे पहर एक कंटेनर ट्रेन और एक यात्री ट्रेन की टक्कर में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भैरब रेलवे पुलिस स्टेशन के ड्यूटी अधिकारी सिराजुल इस्लाम ने बताया कि चट्टोग्राम की ओर जा रही एक कंटेनर ट्रेन आज अपराह्न करीब 3:30 बजे ढाका जा रही ईगारोसिंधुर एक्सप्रेस से टकरा गई।
अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के मीडिया विंग के उप सहायक निदेशक प्रधान सरकार ने बताया कि मलबे से पंद्रह शव बरामद किए गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अब्दुल अलीम सिकदर ने मौके पर पत्रकारों को बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बांग्लादेश रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारम्भिक जांच पड़ताल में पता चला है कि भैरब में एक यात्री ट्रेन से टकराने वाली कंटेनर ट्रेन ने सिग्नल की अनदेखी की थी।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ