तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने राज्य में अपने उम्मीदवारों की पहली लीस्ट को जारी कर दिया है। राज्य में 30 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होगी। पहली सूची के तहत पार्टी ने 52 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है।
30 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की 52 उम्मीदवारों की पहली सूची में रविवार (22 अक्टूबर, 2023) को तेलंगाना के पूर्व अध्यक्ष बंदी संजय कुमार सहित तीन लोकसभा सांसदों का नाम शामिल हैं। इसके साथ ही पार्टी ने एक बार फिर से फायरब्रांड नेता राजा सिंह को गोशामहल सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया है। इसके साथ ही पार्टी की चुनाव समिति के प्रमुख इटेला राजेंदर को हुजूराबाद से मैदान में उतारा गया है, जिस सीट का प्रतिनिधित्व पूर्व बीआरएस नेता निवर्तमान विधानसभा में करते हैं।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा वेबसाइट का एक्सेस बिजनेसमैन को, महुआ के समर्थन में कांग्रेस: ‘वजह राहुल गांधी तो नहीं!’
कुमार को करीमनगर से और दो अन्य सांसदों, सोयम बापू राव और धर्मपुरी अरविंद को बोथ और कोरातला से मैदान में उतारा गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य से बीजेपी के चार लोकसभा सांसद हैं। केंद्रीय मंत्री और इसके प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी एक और सांसद हैं जिनका नाम पहली सूची में नहीं है। खास बात ये है कि महिलाओं के नेतृत्व पर जोर देते हुए बीजेपी ने अपनी पहली ही लिस्ट में 12 महिलाओं को टिकट दी है।
खास बात ये है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के पूर्व नेता एटाला राजेंद्र को भी हुजुराबाद के गजवेल से टिकट मिला है, जहां उनका मुकाबला वर्तमान मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से होगा। रानी रुद्रमा रेड्डी सिरसिला से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, जहां उनका मुकाबला आईटी मंत्री केटी रामा राव से होगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 52 लोगों कैंडिडेट की लिस्ट जारी हुई है।
इसे भी पढ़ें: इजरायल-हमास युद्ध: भारत ने आम फिलिस्तीनियों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, लेकिन आतंक के खिलाफ
टी राजा सिंह का निलंबन वापस
गौरतलब है कि तेलंगाना में हिन्दुत्व की आवाज माने जाने वाले विधायक टी राजा सिंह के निलंबन को पार्टी ने खत्म कर दिया है। पिछले साल उन्हें कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी करने के मामले में विवाद गहराने के बाद बीजेपी आलाकमान ने उनकी सदस्या को निलंबित कर दिया था।
टिप्पणियाँ