पंजाब में भगवंत मान सरकार और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित में विवाद के बीच विशेष विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के अनुरोध के बाद सत्र को स्थगित किया गया। साथ ही 30 अक्टूबर को राज्यपाल के खिलाफ पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी। राज्यपाल ने कहा था कि ये सत्र गैरकानूनी है। इसके बाद सीएम मान ने सत्र रोकने के लिए अपील की। ऐसे में पंजाब में एक बार फिर से राज्यपाल बनाम सरकार हो गया है।
दो दिन के लिए बुलाए गए विधानसभा सत्र को बीच में ही रोक के पंजाब सरकार ने राज्यपाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया है। बता दें कि पंजाब सरकार ने दो दिन का विधानसभा का सेशन बुलाया था, लेकिन गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने इसे अवैध कहा और यहां तक कह दिया था कि अगर सत्र किया गया तो वह राष्ट्रपति के पास जाएंगे। वहीं कांग्रेस ने स्पीकर के खिलाफ विरोध किया और मांग की है कि जो पैसा इस सत्र में लगा है, उसका हिसाब दिया जाए।
राज्यपाल के इस कदम से आप सरकार और राज्यपाल के बीच टकराव नये दौर में पहुंच गया है। राज्यपाल ने सरकार की ओर से भेजे गये मनी बिल पर आब्जेक्शन लगाये हैं, जिन्हें वित्त विभाग से क्लियर करने को कहा है। राज्यपाल ने सीएम भगवंत मान को लिखे ताजा पत्र में चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर यह गैरकानूनी सत्र बुलाया तो राष्ट्रपति को मामले की रिपोर्ट भेजने के अलावा कड़ी कार्रवाई के लिये विवश होंगे।
टिप्पणियाँ