नरेंद्र नगर ( नई टिहरी)। नवरात्रि के दिनों में सिद्धपीठ माता कुंजापुरी में माता के भजनों के बजाय, सूफी गायक की सुहानी शाम कार्यक्रम का विश्व हिंदू संगठन ने विरोध दर्ज कराते हुए नई टिहरी, चंबा में पुतला दहन किया और इस कार्यक्रम को रद्द कराने की मांग की।
सिद्धपुरी माता कुंजापुरी में हर साल नवरात्रि में मेला लगता है और यहां माता के भजन गाने वाले गायकों को बाहर से बुलाया जाता है। इस बार यहां आयोजकों ने सूफी गायक की सुहानी शाम कार्यक्रम रखा, जिसमें दिल्ली से गायक चांद अफजल कादरी को बुलाया गया है। यह कार्यक्रम 21 अक्टूबर को तय किया गया है।
नई टिहरी जिले में चंबा में विश्व हिंदू परिषद ने इसका विरोध करते हुए नारेबाजी की और आयोजकों का पुतला दहन करते हुए प्रशासन से इस कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की । उत्तराखंड में सनातन संस्कृति में इस्लामिक संस्कृति की घुसपैठ कराने वालों को संरक्षण दिए जाने पर वीएचपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
टिप्पणियाँ