देहरादून। मौसम विभाग के पूर्वानुमान सही साबित हुए और सोमवार सुबह से ही उत्तराखंड के चारो धाम इस साल के पहले हिमपात से प्रभावित रहे। आदि कैलाश, व्यास घाटी में भी बर्फबारी हुई है। पूरे राज्य में बारिश हुई है और कई स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि भी हुई है।
बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में आज सुबह ही मौसम ने करवट ली और गरज के साथ बारिश हुई। देखते ही देखते हिमपात शुरू हो गया। हिमपात होता देख यहां पहुंचे तीर्थ यात्रियों के चेहरे खिल उठे। हालांकि अचानक सर्दी बढ़ जाने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ती गईं।
बारिश और हिमपात की वजह से हेली सर्विस भी प्रभावित रही। पैदल आने वाले यात्री भी विश्राम शेड के नीचे खड़े होकर अपने को पानी से बचाते रहे। व्यास घाटी में आदि कैलाश, ॐ पर्वत, पार्वती कुंड में भी हिमपात होने की खबर है। ये वहीं तीर्थ स्थल हैं जहां कुछ दिन पहले पीएम मोदी गए थे।
हिमालय से नीचे शिवालिक की पहाड़ियों पर आज सुबह से बादल गरजते रहे और दिन में अंधेरा छाया रहा, देहरादून, हल्द्वानी, रामनगर आदि शहरों में बारिश हुई। हरिद्वार में धूल भरी आंधी ने जन जीवन को प्रभावित किए रखा। ग्रामीण क्षेत्रों में ओला वृष्टि की भी खबरे हैं। मौसम में अचानक आए बदलाव की वजह से लोगों ने गर्म कपड़े भी निकाल लिए। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। टिहरी जिले में कई स्थानों पर ओले गिरने के बाद मौसम में खासी ठंडक महसूस होने लगी है।
टिप्पणियाँ