कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो के पिछले दिनों जिस तरह के तेवर दिखे थे उनमें दुनिया भर से भर्त्सना होने के बाद अब शायद नरमी आ रही है। भारत को लेकर उन्होंने जो बचकानी टिप्पणी की थी और खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या से भारत का नाम जोड़ने की जो असफल कोशिश की थी उसके बाद, भारत ने ऐसे कड़े कदम उठाए हैं कि कनाडा सरकार को शायद अब अपनी भूल समझ में आ गई है। वहां से ताजा खबर यह है कि प्रधानमंत्री त्रूदो ने कनाडा में बसे हिंदुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
त्रूदो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने अपनी ओर से नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने नवरात्रि पर्व को हिंदू आस्था में सबसे खास और पवित्र पर्व बताया है। उन्होंने यहां तक लिखा कि नवरात्रि का त्योहार हिन्दू संस्कृति के बारे में जानने का एक अहम बवसर है।
भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव के बीच आई कनाडा के हिन्दू समुदाय को त्रूदो के आधिकारिक हैंडल से यह बधाई लोगों की चर्चा का विषय बनी है। लेकिन क्या यह त्रूदो के प्रति भारत और कनाडा में रह रहे हिन्दुओं के मन से उनकी उस तथ्यहीन टिप्पणी को भुला पाएगा जो उन्होंने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ बताते हुए दी थी?
कनाडा के प्रधानमंत्री के उस आधारहीन आरोप के बाद से, भारत ने कड़े कूटनीतिक कदम उठाए और दोनों पक्षों के बीच एक तनाव का माहौल बना हुआ है। भारत ने स्पष्ट कहा है कि प्रधानमंत्री त्रूदो के सभी आरोप बेबुनियाद और तथ्यहीन हैं। उधर त्रूदो भी आज तक अपने उन आरोपों को तथ्यात्मक रूप से पुष्ट नहीं कर सके हैं।
Happy Navratri! I’m sending my warmest wishes to members of the Hindu community and all those who are celebrating this festival. https://t.co/ISCjvJqnKJ
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) October 15, 2023
भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव के बीच आई कनाडा के हिन्दू समुदाय को त्रूदो के आधिकारिक हैंडल से यह बधाई लोगों की चर्चा का विषय बनी है। लेकिन क्या यह त्रूदो के प्रति भारत और कनाडा में रह रहे हिन्दुओं के मन से उनकी उस तथ्यहीन टिप्पणी को भुला पाएगा जो उन्होंने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ बताते हुए दी थी?
लेकिन अब तेवर ढीले करते हुए त्रूदो ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है—’नवरात्रि की शुभकामनाएं! मैं हिंदू समाज के सभी जन सहित उन सभी के प्रति अपनी हार्दिक बधाई प्रेषित कर रहा हूं जो इस पर्व के उत्साह में डूबे हैं।’ प्रधानमंत्री त्रूदो ने इस संबंध में एक आधिकारिक प्रेस वक्तव्य भी जारी किया है। इस वक्तव्य में लिखा है, ‘नवरात्रि का पर्व हिंदू आस्था के सबसे खास तथा पवित्र पर्वों में से एक है। यह पर्व राक्षस महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का स्मरण कराता है। इसे नारी शक्ति के पर्व के तौर पर देखा जाता है। मित्रों तथा परिजनों का साथ मिलने और प्रार्थना करने, आनंद मनाने, खास भोजन तथा पटाखे आदि चलाने की सदियों पुरानी परंपराओं के सम्मान का यह समय आया है।’
इतना ही नहीं, त्रूदो ने इस पर्व को हिंदू संस्कृति के बारे में और जानने तथा कनाडा में हिन्दुओं के योगदान को पहचानने का अवसर बताया है। वक्तव्य में उन्होंने कहा है कि ‘कनाडा के सभी लोगों के लिए नवरात्रि पर्व प्रचुर हिन्दू संस्कृति के बारे में और जानने का एक मौका देता है। हिंदू समुदाय की संस्कृति और कनाडा के सामाजिक, सांस्कृतिक तथा आर्थिक ताने-बाने में उनके विशिष्ट योगदान को मान्यता देने का अवसर है। यह पर्व याद दिलाता है कि कनाडा की सबसे महान शक्तियों में से एक है विविधता। मैं अपने परिवार तथा कनाडा सरकार की तरफ से इस वर्ष नवरात्रि मना रहे सभी लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।’
इधर गत दिनों कनाडा में रह रहे भारतीयों की तरफ से प्रधानमंत्री त्रूदो की सरकार से यह अपील की गई है कि खालिस्तानी उग्रपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उल्लेखनीय है कि पन्नू कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का खड़ा किया भारत विरोध खालिस्तानी उग्रपंथी है। वह कनाडा ही नहीं, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन आदि में भारत विरोधी तत्वों को उकसाता है और भारत सरकार के विरुद्ध सोशल मीडिया पर जहर उगलता रहता है। कनाडा में बसे हिन्दुओं ने कनाडा सरकार से अपील की है कि पन्नू के विरुद्ध फौरन कार्रवाई की जाए।
टिप्पणियाँ