फिलिस्तीनी आतंकी संगठन के साथ जारी जंग के बीच इजरायल ने नई वॉर कैबिनेट का गठन किया है। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हमास समूल नष्ट करने की कसम खाई। उन्होंने कहा कि हम हमास नाम की इस चीज को ही धरती से समाप्त कर देंगे। हमास-गाजा के इस्लामिक स्टेट का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। ऐसी कोई स्थिति ही नहीं बचने देंगें, जिसमें इजरायली बच्चों की हत्या हो जाए और हम काम करते रहें।
रक्षा मंत्री गैलेंट ने हमास के हमले को ‘दुनिया में अब तक देखा गया सबसे भयानक आतंकवादी हमला बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को एक साथ बांधना और हत्या करना, लोगों को जलाना जैसे बर्बर कृत्यों यहूदी लोगों ने 1945 के बाद से नहीं झेले हैं।’
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे, चीन सीमा के बेहद करीब पिथौरागढ़ दौरे पर सबकी नजर
हमास के हर साथी को मरा समझो
रक्षा मंत्री योव गैलेंट से पहले हमास के हमले को लेकर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने आतंकियों की क्रूरता का जिक्र किया और कसम खाई कि हमास के हर मेंबर को मरा हुआ समझो। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “हमने शिकारी जानवरों को देखा। हमने उन बर्बर लोगों को देखा जिनका हम सामना कर रहे हैं। हमने एक क्रूर शत्रु देखा। आईएसआईएस से भी बदतर दुश्मन। हमने लड़के-लड़कियों को बंधे हुए, सिर में गोली मारते हुए देखा। पुरुषों और महिलाओं को जिंदा जला दिया गया। युवतियों के साथ बलात्कार किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। लड़ाकों ने उनके सिर धड़ से अलग कर दिए। एक जगह उन्होंने अपने चारों ओर टायरों में आग लगा दी और उन्हें जिंदा जला दिया।”
इसे भी पढ़ें: ‘शांत और सतर्क रहें…सुरक्षा निर्देशों का पालन करें’, इजरायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन ‘अजय’ लॉन्च
इजरायली पीएम ने कहा कि अब हम युद्ध में उतर गए हैं। हम हर मोर्चे पर पूरी ताकत से लड़ रहे हैं। यहूदी राष्ट्र एकीकृत है और इसका नेतृत्व भी एकीकृत है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल के दौरे पर हैं, जहाँ उन्होंने बुधवार को इजरायल में अपने समकक्ष से बात की।
गौरतलब है कि हमास के हमले में इजरायल में अब तक 155 सैनिकों समेत करीब-करीब 1200 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच इजरायल ने भी हमास के सैकड़ों की तादात में आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।
टिप्पणियाँ