इजरायल पर फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बर्बर हमलों के बाद वहाँ युद्ध छिड़ गया है। ऐसे में वहाँ पर फसे भारतीय लोगों और छात्रों को युद्धग्रस्त क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है।
भारत सरकार ने इजरायल में अपने नागरिकों से बुधवार को सतर्क रहने और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि वो वर्तमान हालातों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। गौरतलब है कि हमास के हमले के बाद जब से इजरायल ने उसके खिलाफ एक्शन लिया है, तभी से खाड़ी के मुस्लिम देश उसके खिलाफ आकर खड़े हो गए हैं। ईरान इन देशों की अगुआई कर रहा है। ऐसे में इस बात के पूरे आसार दिख रहे हैं कि ये युद्ध अब लंबा और भयानक होने वाला है।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता का दर्जा बरकरार, 78 प्रतिशत लोगों ने दिया वोट
इसीलिए भारतीयों की सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार ने ऑपरेशन ‘अजय’ को लॉन्च किया है। ताकि अपने लोगों को वहाँ से निकाला जा सके। इस बीच बुधवार को इजरायल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने एक्स पर एक वीडियो में कहा कि दूतावास लगातार आपकी सुरक्षा और कल्याण के लिए लगातार काम कर रहा है। हम बहुत ही कठिन वक्त का सामना कर रहे हैं। शांति और सतर्कता बनाए रखें और स्थानीय सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। दूतावास ने कहा कि हम आपकी मदद के लिए यहां पहले से हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा वक्त में इजरायल में 18000 भारतीय रह रहे हैं। इनमें से कुछ वहाँ पर पढ़ाई करने के लिए गए हैं तो कुछ काम करने के लिए गए हैं। 7 अक्टूबर को जब हमास ने आतंकी हमला किया था तो उसमें 10 भारतीयों की भी मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: एनआईए ने राजस्थान में PFI के संदिग्धों की तलाश में मारे छापे
एक साथ 5000 रॉकेट दागे थे हमास ने
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को शनिवार के दिन जब रात में सभी इजरायली सोए हुए थे तभी घात लगाकर हमास के चरमपंथी इस्लामी आतंकियों ने गाजा से हमला कर दिया। इस हमले में इजरायल के 155 सैनिकों समेत 1200 लोगों की हत्या हो गई। इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिल नेतन्याहू ने आतंक के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान में कहा था कि हमने युद्ध नहीं चाहा, लेकिन हम पर हमला किया गया। पलटवार ऐसा होगा कि खाड़ी की सूरत बदल जाएगी। हो भी वैसा ही रहा है, भले ही इस्लामिक देश एक हो गए हों, लेकिन इजरायल के भीषण पलटवार ने गाजा को तो लगभग मिट्टी में मिला दिया है।
टिप्पणियाँ