धारचूला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड में रहेंगे। पीएम तड़के व्यास घाटी पहुंच कर आदि कैलाश पार्वती सरोवर ॐ पर्वत के दर्शन करेंगे, उसके बाद जागेश्वर धाम जाएंगे। पीएम मोदी यहां करीब डेढ़ घंटे पूजन करेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून से व्यास घाटी के लिए रवाना हो गए हैं और आज रात गूंजी में रुकेंगे।
पीएम पहले पिथौरागढ़ हवाई अड्डे पर विमान से आयेंगे, इसके बाद तुरंत हेलीकॉप्टर से सीमावर्ती व्यास घाटी की तरफ निकल जायेंगे। पीएम की अगवानी के लिए व्यास घाटी में आदि कैलाश पार्वती सरोवर के पास हेलीपैड तैयार किया गया है। उत्तराखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री प्रोटोकाल के अनुसार यहीं स्वागत करेंगे। उसके बाद पीएम के साथ आयोजन स्थल तक जाएंगे।
पिथौरागढ़ में पीएम की जनसभा
जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में पीएम मोदी की जनसभा आयोजित की गई है। पीएम शिवालय पूजन के बाद यहां से पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का शंखनाद करेंगे। इसके साथ ही 4600 करोड़ की योजनाओं की घोषणा भी हो सकती है। यह भी बताया जा रहा है कि पीएम मोदी पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को वायुसेना को सौंप सकते हैं ताकि इसका स्थल विकास करके इसे सेना और पर्यटन दोनों के लिए उपयोग में लाया जा सके। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कई मंत्री पीएम की जनसभा की तैयारियों के लिए यहां हैं। पीएम मोदी उत्तराखंड के वाइब्रेंट गांवों के लिए भी घोषणा कर सकते हैं। धारचूला के कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने पीएम मोदी के आगमन का स्वागत किया है और कहा है कि प्रधानमंत्री के यहां आने से क्षेत्र की तकदीर बदल जाएगी।
टिप्पणियाँ