‘पाञ्चजन्य’ का साबरमती संवाद’ कार्यक्रम आज गुजरात में अहमदाबाद स्थित उद्यमिता विकास संस्थान में हो रहा है। इसके पहले चरण में गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गुजरात के आंतरिक एवं बाह्वा सुरक्षा को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि यहां लगातार अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य किया है और आगे भी अतिक्रमण हटाने का कार्य करते रहेंगे। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कहा कि पहले के समय शहर गुंडों के नाम से जाने जाते थे। अब उस शहर की खासियत की बात से जाने जाते हैं।
हर्ष संघवी ने कहा कि ड्रग्स आज के समय का पश्चिमी देशों का फैशन स्टेटस बन गया है। इसके सामने आज भी भारत सुरक्षित है। जो भी इसे गुजरात मॉडल के तौर पर जोड़ रहे हैं। यह राज्य इस राज्य की पुलिस ड्रग्स को पकड़ने वाला मॉडल है। गुजरात की पुलिस समुद्र की तेज लहरों के बीच, गोलियों का सामना करके ड्रग्स पकड़ते हैं, तो ये वास्तव में ये गुजरात मॉडल है। गुजरात ने कोलकाता से ड्रग्स भी पकड़ा है।
उन्होंने कहा कि गुजरात पुलिस ने पंजाब की जेलों से ड्रग्स पकड़ने का काम किया है। पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ये बहुत ही बड़ा सामाजिक मुद्दा है। प्रत्येक व्यक्ति को इससे लड़ना पड़ेगा। कनाडा, थाईलैंड, यूएसए से जो किताबें भेजी गईं, उनके पन्नों पर कोकीन थी। ड्रग्स को रोकने में गुजरात पुलिस बहुत ही सफल रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात और गुजरात की धरती युवाओं के लिए हमेशा तैयार है। यहां की गिफ्ट सिटी को जरूर देखें। मीडिया में कहा गया था कि यह ख्याली पुलाव है, आज वो भी मोदी जी की वाह वाह करते हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय तार भी गुजरात मॉडल से जुड़ रहे हैं।
इस सवाल पर कि दीदी के राज्य, पंजाब में ड्रग्स पकड़ने जाते हैं तो क्या दीदी, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान थैंक्यू बोलते हैं। इस पर हर्ष संघवी ने कहा कि वो लोग बहुत ही सेलेक्टिव थैंक्यू बोलते हैं। ड्रग्स पकड़ने के लिए दादागीरी करनी पड़ती है, और हम कर लेंगे।
टिप्पणियाँ