भारत का पूर्वोत्तर राज्य इन दिनों दो समुदायों के बीच हिंसा की घटनाओं के चलते सुलग रहा है। जुलाई में दो छात्रों (एक छात्र और एक छात्रा थी) का शव मिलने के बाद राज्य में हिंसा फैल गई। अब इस मामले सीबीआई ने दोनों छात्रों की बेरहमी से हत्या करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सीएम बीरेन सिंह ऐलान किया है कि उनकी सरकार दोषियों को मौत की सजा के साथ ही अधिकतम सजा दिलवाएगी।
खास बात ये है कि राज्य में माहौल बिगड़ने से बचाने के लिए सीबीआई मुख्य आरोपित को उसकी पत्नी समेत चारों आरोपितों को फ्लाइट से राज्य से बाहर लेकर चली गई है। इस हत्याकांड के कारण पिछले हफ्ते राज्य में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क गई थी, वहीं दूसरी ओर सीबीआई की टीम लगातार आरोपितों की तलाश कर रही थी। इसी बीच सर्च ऑपरेशन के दौरान मणिपुर पुलिस और भारतीय सेना की क्रैक यूनिट ने इंफाल से 51 किमी दूर चुराचांदपुर के जंगलों में चारों आरोपितों को दबोच लिया।
इसे भी पढ़ें: बाल विवाह और कट्टरता छोड़ो वरना…मियां वोटों की हमें जरूरत नहीं: हिमंत बिस्वा सरमा
उल्लेखनीय है कि चुराचांदपुर वही इलाका है, जहाँ पर 3 मई को सबसे पहले हिंसा भड़की थी। बहरहाल दो छात्रों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पाओमिनलुन हाओकिप, ल्हिंगनेइचोंग बाइटे, माल्सावन हाओकिप और तिन्नीखोल के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि जिस छात्रा का मर्डर किया गया है ल्हिंगनेइचोंग बाइटे उसका दोस्त ही था। खास बात ये है कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों में से एक चुराचांदपुर के ही एक विद्रोही संगठन के सदस्य की पत्नी है।
इसे भी पढ़ें: लव जिहाद: अमीर मुस्लिम लड़कों से शादी, अच्छी लाइफ स्टाइल का लालच; इंदौर पुलिस ने सना खान को किया गिरफ्तार
सीबीआई ही करेगी मामले की जाँच में मदद
मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने स्पष्ट कहा है कि दो छात्रों की हत्या के मामले की जाँच में सीबीआई हेल्प करेगी। इस कांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें उनके अंजाम तक पहुँचाया जाएगा। गौरतलब है कि 6 जुलाई को एक छात्र और एक छात्र का शव मिला था और 23 सितंबर को इसका एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद राज्य में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क गई थी।
टिप्पणियाँ