प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाक्य ‘न खाउँगा ना ही खाने दूँगा’ को चरितार्थ करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने एजेंडे को साफ कर दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि आगामी चुनाव में न तो बैनर पोस्टर लगवाएँगे, न ही किसी के लिए चाय-पानी का इंतजाम करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा, “न खाउँगा न ही खाने दूँगा। लेकिन इतना विश्वास कीजिए आपकी सेवा अच्छे से करूँगा।”
केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार 29 सितंबर 2023 को महाराष्ट्र में वाशिम जिले में सीमेंट और कंक्रीट से बनी एक सड़क का उद्घाटन करने के लिए आए थे। इसी दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव को लेकर मैंने अभी से सोच लिया है कि हम बैनर-पोस्टर नहीं लगवाएँगे। किसी को वोट देना है तो दो..वरना मत दो। बता दें कि नागपुर से बीजेपी के सांसद गडकरी मोदी सरकार में टॉप परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों में से एक माने जाते हैं। इसी के साथ वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं।
इसे भी पढ़ें: प्रियंका गाँधी को बधाई देने आई थीं अर्चना गौतम, पार्टी दफ्तर के बाहर कॉन्ग्रेसियों ने की मारपीट; खींचे बाल
कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ये भी कहा कि इस बार किसी को न तो लक्ष्मी के दर्शन होंगे और न ही देशी-विदेशी शराब मिलेगी। हाँ इस बात का विश्वास रखिए आपकी सेवा अच्छे से करूँगा।
अपने काम को लेकर रहते हैं चर्चा में
मोदी सरकार में सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय संभाल रहे नितिन गडकरी अपने विभाग में कामकाज की प्रक्रिया को लेकर काफी सजग रहते हैं। कई बार तो खुले मंचों से वो ठेकेदारों को चेता चुके हैं कि वो काम में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेंगे। लेकिन हाल ही में वाशिम में ही एक कार्यक्रम के दौरान सड़क निर्माण के कार्यों में लगे ठेकेदारों का बचाव करते हुए अधिकारियों, सांसदों और विधायकों से ये अनुरोध किया था कि वो खुद ठेकेदारों पर दबाव डालकर उनसे काम करवाएँगे, लेकिन उन्हें परेशान न करें। लेकिन अगर सड़क टूटी तो उस पर बुल्डोजर चलवा दूँगा।
इसे भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर नमाज के लिए माँग रहे थे अलग ‘कमरा’, याचिका पर हाई कोर्ट हुआ नाराज, बोला – मस्जिद में जाओ
गौरतलब है कि ये उनकी लोकप्रियता ही है कि कभी कॉन्ग्रेस के कब्जे में रही नागपुर लोकसभा सीट पर गडकरी ने लगातार दो बार कॉन्ग्रेस को पटखनी दे सांसद बने।
टिप्पणियाँ