मध्यप्रदेश के धार जिले में एक मुस्लिम युवक ने घर वापसी की है। उसने इस्लाम त्याग करके हिंदू धर्म अपना लिया है। जानकारी के मुताबिक यूपी निवासी शोएब शेख ने धार में कुक्षी के मेघनाथ घाट पर सनातन धर्म अपना लिया है। उन्होंने सनातन से प्रभावित होकर ऐसा कदम उठाया है। अब शोएब को राज गुप्ता के नाम से जाना जाएगा।
दरअसल, राज गुप्ता (पूर्व नाम शोएब शेख) यूपी के मुजफ्फरनगर के पास ककरोली के निवासी हैं। उन्होंने शुक्रवार को धार जिले के कुक्षी तहसील अंतर्गत आने वाले मेघनाथ घाट में मुंडन करवाया। फिर मां नर्मदा में डुबकी लगाई, उसके बाद सनातन धर्म अपना लिया। इस दौरान भगवान शंकर के मंदिर में जाकर भगवान शिव को जल चढ़कर जय-जय सियाराम के उद्घोष भी लगाए।
राज गुप्ता (पूर्व नाम शोएब शेख) का कहना है कि शुरू से ही भगवान शंकर में उनकी आस्था रही है। हिंदू धर्म के सभी त्योहार उन्हें बहुत पसंद हैं। होली, दिवाली, गणगौर, नवरात्रि आदि त्योहार मनाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी मर्जी से सनातन धर्म में प्रवेश कर रहा हूं, इसके लिए मुझ पर किसी का कोई दबाव नहीं है। अब मेरा नाम राज गुप्ता होगा और मैं हिंदू धर्म के ग्रंथों और रीति-रिवाजों के साथ चलूंगा।
ये भी पढ़ें- घर वापसी : इस्लाम त्याग दो भाइयों ने अपनाया सनातन धर्म, आर्य समाज मंदिर में बने हिंदू
टिप्पणियाँ