खटीमा। एकलव्य मॉडर्न आवासीय विद्यालय की छात्राओं के वस्त्रों के नाप लेने गए तीन दर्जियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। इन दर्जियों पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकते और छेड़छाड़ करने का आरोप है। इस मामले के तूल पकड़ने पर स्कूल के चार कर्मचारियों को भी निलंबित कर दिया गया है।
एसडीएम रविंद्र बिष्ट के मुताबिक स्कूल की छात्राओं और उनके अभिभावकों द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी कि छात्राओं की स्कूल की ड्रेस के नाप लेने आए तीन दर्जियों द्वारा अश्लील हरकते और छेड़छाड़ की गई। इस दौरान स्कूल के कर्मचारी भी चुप्पी साधे रहे। जिसके बाद मामले की जांच की गई तो छात्राओं के बयानों के बाद दो दर्जियों मोहम्मद और मोहम्मद शकील और उनके सुपरवाइजर प्रतीक तिवारी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इस मामले मूक दर्शक बने चार स्कूल कर्मियों को भी प्राचार्य ने निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक एकलव्य स्कूल में छात्राओं की ड्रेस का टेंडर किसी फर्म को मिला था और उनके सुपरवाइजर और दर्जी नाप लेने गए थे। घटना के बाद दर्जियों की छात्राओं ने चप्पलों से पिटाई की और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी नारेबाजी की। स्कूल के प्राचार्य ने भी एक दिन पहले ही कार्यभार संभाला था। बताया गया है कि छात्राओं ने पहले शिक्षिकाओं और प्राचार्य से शिकायत की थी। एक हफ्ता बीतने पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने अपने अभिभावकों को इसकी सूचना दी, तब स्कूल में बवाल हुआ और दर्जियों को वहां बुलाया गया।
इस संदर्भ में दर्जियों ने घटना से इंकार किया और इसे साजिश बताया। उसके बाद छात्राओं का गुस्सा बढ़ता चला गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दर्जियों को वहां से निकाला और स्कूल प्रबंधकों की तहरीर पर उन्हें जेल भेज दिया। एसडीएम ने बताया कि इस घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच पड़ताल की जा रही है।
टिप्पणियाँ