नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस में भर्ती मामले में शनिवार को तमिलनाडु और तेलंगाना में 30 स्थानों पर छापा मारा। अधिकारियों ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में 21 स्थानों, चेन्नई में तीन और तेनकासी में एक स्थान में तलाशी ली। तेलंगाना के हैदराबाद में पांच जगहों पर छापेमारी की गई। आईएसआईएस मॉड्यूल के बारे में ताजा सबूत मिलने के बाद इससे जुड़े आरोपियों के परिसरों पर यह कार्रवाई की गई। इसका संबंध कोयंबटूर के संदिग्धों से हो सकता है।
इस महीने की शुरुआत में एनआईए ने कोयंबटूर में कार आईईडी बम विस्फोट से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान मोहम्मद अजरुद्दीन उर्फ अजर के रूप में हुई। वह इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 13वां व्यक्ति था। एनआईए ने 27 अक्टूबर 2022 को यह मामला अपने हाथ में लिया था।
23 अक्टूबर 2022 को कोयंबटूर के उक्कदम में ईश्वरन कोविल स्ट्रीट पर एक प्राचीन मंदिर, अरुलमिगु कोट्टई संगमेश्वर थिरुकोविल के सामने कार में विस्फोट हुआ था। कार आरोपी जेम्सा मुबीन चला रहा था। मुबीन और उसके सहयोगी अपने खलीफा अबू-अल-हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी और कट्टर आईएसआईएस विचारधारा से प्रेरित थे। आरोपी इस आतंकी हमले के जरिए काफिरों (इस्लाम को न मानने वाले) से बदला लेने चाहते थे।
एनआईए ने एनआईए कोर्ट, पूनामल्ली, चेन्नई के समक्ष दो आरोपपत्र दायर किए हैं। छह आरोपियों के खिलाफ इस साल 20 अप्रैल को और पांच पर 2 जून 2022 को आरोपपत्र दायर किया गया था। 12वें आरोपी मोहम्मद इदरीस को इसी साल 2 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।
टिप्पणियाँ