अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुई मुठभेड़ में घायल एक और जवान का गुरुवार को अस्पताल में उपचार के दौरान सर्वोच्च बलिदान हो गया। इस मुठभेड़ में भारत माता के चार सपूत बलिदान हुए हैं। बुधवार को अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के तीन अधिकारी जिसमें 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सिंह, मेजर धोंचक, पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट बलिदान हो गए थे।
भारतीय सेना की चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और राष्ट्रीय राइफल्स के विक्टर फोर्स कमांडर मेजर जनरल बलबीर सिंह ऑपरेशन में सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुठभेड़ स्थल का दौरा कर चुके हैं। अनंतनाग मुठभेड़ में स्वघोषित कमांडर उजैर खान समेत लश्कर के 2 आतंकी घिर गए हैं।
इस बीच अनंतनाग जिले के कोकरनाग और आसपास के इलाकों में छुपे आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का अभियान चल रहा है। यह दुर्गम और पहाड़ी इलाका है। चारों ओर घना जंगल है। यह सीधी चढ़ाई वाली खड़ी पहाड़ी है। पहाड़ी की ढ़लान पर घने जंगलों को आतंकियों ने छुपने का ठिकाना बना रखा है।
बताया जा रहा है कि सेना के एक कमांडो दस्ते को लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर पहाड़ी के ऊपरी छोर पर उतारा गया है। यह इलाका किश्तवाड़ को जोड़ने वाले सिंथन टाप से भी लगता है। सेना का एक दस्ता यहां से आतंकियों की घेराबंदी के लिए आगे बढ़ रहा है। बुधवार को अनंतनाग जिले के कोकरनाग के एक वन क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी बलिदान हो गए थे।
बलिदानियों को उपराज्यपाल और सेना ने दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना के एक्सवी कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने गुरुवार को अनंतनाग जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान हुए कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोंचक को श्रद्धांजलि दी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, लेफ्टिनेंट जनरल घई और सेना के अधिकारियों ने श्रीनगर के बादामीबाग छावनी में बलिदान हुए अधिकारियों को पुष्पांजलि अर्पित की। कर्नल मनप्रीत सिंह मोहाली और मेजर मेजर आशीष धोंचक पानीपत के रहने वाले थे। पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा।
सर्वोच्च बलिदान को नमन
सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने भारतीय सेना के सभी रैंक की ओर से कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और डीएसपी हुमायूं मुजामिल भट्ट के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए उच्चतम परंपराओं के अनुसार अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुरों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने अपने संदेश में कहा है कि वह तीन युवा बहादुरों कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सेवानिवृत्त आईजी गुलाम हसन भट्ट के बेटे डीएसपी हुमायूं मुजामिल भट्ट के बलिदान से बहुत दुखी हैं। डीजीपी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा जम्मू-कश्मीर पुलिस बल शहीदों के परिजनों के समर्थन में है।
आतंकियों की खोज में लगाए छोटे क्वाडकॉप्टर और बड़े ड्रोन
अनंतनाग में चल रही मुठभेड़ के स्थल पर छिपे 2-3 आतंकियों की खोज में छोटे क्वाडकॉप्टर और बड़े ड्रोन को लगाया गया है। वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने मुठभेड़ स्थल का दौरा किया है। सेना ने गांव के पास स्थित स्कूल से बच्चों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। वहां छिपे 2-3 आतंकियों के समूह के खिलाफ संयुक्त सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। हमले में शामिल और सक्रिय आतंकियों को घेरा जा रहा है। अनंतनाग हमले के बाद भारतीय सेना ने कश्मीर में आतंकियों को नेस्तनाबूद करने के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया है।
पीओजेके में दिख रहा असर
भारतीय सेना की इस कार्रवाई का असर पाकिस्तान अधिक्रांत कश्मीर (पीओजेके) में देखा जा रहा है। पाकिस्तान को एक बार फिर एयर स्ट्राइक का खौफ बढ़ने से पीओके में सक्रिय टेरर कैंपों में से कुछ कैंप को पीछे की तरफ किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ