प्रयागराज जनपद में वर्ष 2025 में महाकुंभ का आयोजन होगा. इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज जनपद के धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन विकास विभाग को 40 करोड़ रुपये जारी किया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है. 40 करोड़ की धनराशि से प्रयागराज जनपद के दरियाबाद स्थित तक्षक तीर्थ, महर्षि भारद्वाज आश्रम, द्वादश माधव मंदिर, पंचकोशी परिक्रमा पथ के मंदिरों, कल्याणी देवी मंदिर, अलोपशंकरी देवी, पड़िला महादेव मंदिर, दुर्वासा ऋषि आश्रम आदि धार्मिक स्थलों का विकास किया जायेगा.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस धनराशि से प्रयागराज के धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा. महाकुंभ भव्य और दिव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा. इसके पहले वर्ष 2019 के कुम्भ के आयोजन को पूरी दुनिया ने देखा. पूरे विश्व के लोगों ने कुंभ की दिव्यता को देखा और सराहा था. इस बार और भी भव्यता के साथ महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा.
टिप्पणियाँ