लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. वर्ष 2024 के जनवरी माह में भगवान राम लला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की योजना बनाई जा रही है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की संभावना है.
इसी दौरान श्री राम जन्मभूमि स्थल पर की गई खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। जिसकी फोटो x (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट की गई है. इसमें कई मूर्तियां और स्तंभ भी शामिल हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इन तस्वीरों की जानकारी x पर दी है. चंपत राय ने x पर एक फोटो शेयर की है. इसमें खंभे, मूर्तियां, पत्थर, शिलालेख दिखाई दे रहे हैं उन्होंने लिखा कि श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष. इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं.
टिप्पणियाँ