देहरादून। उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक में 6 मामलों में सहमति बनाई गई। उत्तराखंड सरकार निवेश का माहौल बनाने के लिए एक के बाद एक प्रस्ताव लाकर, निवेशकों को स्पष्ट संदेश दे रही है कि राज्य सरकार आपके लिए नियमों में संशोधन कर रही है।
कैबिनेट में चमोली जिले के पर्यटन स्थल ओली को वर्ल्ड क्लास स्कीम का हिस्सा बनाने के लिए ओली विकास प्राधिकरण बनाए जाने की घोषणा कर दी है। इस आशय का प्रस्ताव कैबिनेट ने पास कर दिया है।
उधमसिंह नगर में गैस आधारित पावर प्लांट पर वैट शून्य करके सरकार ने गैस और ऊर्जा सेक्टर को ये संदेश दिया है कि उत्तराखंड में ऊर्जा सेक्टर में निवेश के लिए उचित वातावरण बन रहा है। ऊर्जा सेक्टर के लिए अन्य फैसले भी लिए गए हैं।
तीर्थाटन की दृष्टि से बद्री-केदार का मास्टर प्लान के तहत दीवारों पर कलाकृतियों को बनाने की मंजूरी दे दी गई है और इसे मास्टर प्लान तैयार करने वाली कंपनी आईएनआई डिजाइन स्टूडियों को काम दे दिया गया है। दरअसल मुख्यमंत्री निवेशकों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं और उनके सुझाव लेकर नीति नियमों में बदलाव कर रहे हैं, ताकि यहां उद्योग और अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके।
टिप्पणियाँ