पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद क्रिकेट की पिच की तरह सोशल मीडिया पर भी पूरे फॉर्म में हैं। एक ट्वीट के मामले में उन्हें टारगेट करने की कोशिश करने पर मोहम्मद जुबैर को उन्होंने करारा जवाब दिया है।
दरअसल, वेंकटेश प्रसाद ने 9 सितंबर को एक ट्वीट किया था, जिसे किसी कारण से डिलीट कर दिया था। उसका स्क्रीनशॉट लगाकर मोहम्मद जुबैर ने लिखा कि वेंकटेश प्रसाद ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है। इसका जवाब वेंकटेश प्रसाद ने अच्छी तरह से दिया है। उन्होंने मोहम्मद जुबैर के एक डिलीट किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाकर लिखा, “हा हा हा… हमेशा नफरत फैलाने वाला वो बोल रहा है, जिसने अपने एजेंडे के लिए कई लोगों की जान खतरे में डाल दी। तुम फैक्ट-चेकर के भेष में ठीक वैसे हो, जैसे कोई आतंकी शांति की बात कर रहा हो। अब पोस्ट करो कि तेरे को पैसे की जरूरत है, अपनी वेबसाइट के लिए भीख माँगो… क्योंकि लोगों को बेवकूफ बनाकर पेट पालने में तुम्हे कोई शर्म नहीं।”
मोहम्मद जुबैर को करारा जवाब मिलने के बाद उसके चमचे वेंकटेश प्रसाद को ट्रोल करने की कोशिश करने लगे। रोशन राय नाम के एक यूजर ने तो ‘राम-भक्त’ लिखते हुए वेंकटेश को चैलेंज तक कर डाला। यहां भी उन्होंने उसे करारा जवाब दे दिया।
रोशन राय ने वेंकटेश प्रसाद के डिलीट किए गए ट्वीट के बारे में पूछा था, जिस पर उन्होंने लिखा कि उनका ट्वीट एक सामान्य ट्वीट था। जिसमें उन्होंने एक भ्रष्ट व्यक्ति के कारण उसके संगठन पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव की बात कही थी। वेंकटेश ने यह भी कहा कि वर्ल्ड कप में टिकटों को लेकर वो बीसीसीआई की अक्षमता पर भी खुल कर लिख चुके हैं, इसी कारण से भ्रम पैदा हुआ। और ट्वीट डिलीट करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने लिखा, “वरना नाम लेकर, खुल कर बोलने में रामभक्त किसी को छोड़ते नहीं, जय श्री राम।”
बता दें कि वेंकटेश प्रसाद ने जिस ट्वीट को 9 सितंबर को डिलीट किया था। उसमें एक लाइन जोड़कर उन्होंने 10 सिंतबर को फिर से ट्वीट किया था। इससे साफ है कि उन्होंने किसी गलत मंशा से ट्वीट को डिलीट नहीं किया था।
टिप्पणियाँ