उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आने के बाद चंदौली जिले के सैयदराजा से सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने नगर में सड़क जाम करके अतिशबाजी की। उपचुनाव का परिणाम आते ही पूर्व विधायक समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए। सड़क जाम कर पटाखे फोड़कर जश्न मनाने लगे। सपा नेता के खिलाफ पुलिस ने छह धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सपा ने मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट 42 हजार से ज्यादा वोटों से जीत ली है। सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को शिकस्त दी है। जीत की खुशी में सैयदराजा से सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह ने समर्थकों संग डीडीयू नगर कस्बा क्षेत्र में सड़क जाम कर आतिशबाजी शुरू कर दी। इससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा।
एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में सड़क जाम करना अनुचित है। सड़क को बाधित करने अथवा कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हर व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सड़क जाम करने की सूचना पाई गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया।
टिप्पणियाँ