बरेली। रुहेलखंड में एक और मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म में वापसी कर ली है। बरेली की इकरा बी हिन्दू धर्म अपनाकर प्रीति बन गई है और दोस्त आकाश के साथ वैदिक रीति रिवाज से विवाह के पवित्र बंधन में बंध गई है। उसके अपहरण के आरोप में बॉलीबाल खिलाड़ी आकाश को काफी समय जेल में भी रहना पड़ा था। इकरा इस दौरान अनाथालाय में रही और बालिग होते ही सनातनी राह चुन ली है।
इकरा बी से प्रीति बनी युवती बरेली के सिरौली इलाके की रहने वाली है, जबकि आकाश रामपुर जिले में टांडा का निवासी है। कक्षा 9 तक की पढ़ाई करने वाला आकाश बॉलीबाल खिलाड़ी है। आकाश के मुताबिक, वह इकरा के गांव के पास मैदान में मैच खेलने जाता थे। आते-आते इकरा से उसकी मुलाकात हुई। इकरा उस वक्त नाबालिग थी। परिवार पाबंदी लगा रहा था तो इकरा ने आकाश के साथ 2021 में घर छोड़ दिया था।
इकरा बी के गायब होने पर उसके घरवालों ने आकाश के खिलाफ थाना सिरौली में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। जिसके बाद पुलिस ने इकरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आकाश जेल में निरूद्ध रहा और इकरा आर्य समाज अनाथालय में रही। बाद में आकाश को जमानत मिल गई। इकरा भी भी अपने घर पहुंच गई। बाद में जब इकरा बालिग हुई तो फिर से घर छोड़ दिया। एक दिन पहले दोनों ने बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में पहुंचकर हिन्दू धर्म ग्रहण आकाश के साथ सात फेरे ले लिए। कल की इकरा अब प्रीति बन गई है। शादी के बाद इकरा ने कहा कि मुस्लिम समाज में व्याप्त तीन तलाक, हलाला जैसी कुप्रथाओं उसे नफरत थी। इसी वजह से वह सनातन धर्म अपनाकर आकाश के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गई है।
टिप्पणियाँ