संवाद सूत्र। ज्ञानवापी परिसर में एएसआई टीम द्वारा किए जा रहे सर्वे को 35वें दिन अंजुमन इंतेजमिया मसाजिद कमेटी के पदाधिकारियों ने रोक दिया। कमेटी के विरोध के चलते गुरुवार को सर्वे का कार्य नहीं हो पाया। एएसआई सर्वे की टीम जब सुबह पहुंची, तभी कमेटी के पदाधिकारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। सर्वे रोके जाने की सूचना पर जिलाधकारी एस राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त ( कानून एवं व्यवस्था ) एस चनप्पा मौके पर पहुंचे। कमेटी के पदाधिकारियों और जिलाधकारी के बीच सहमति नहीं बन सकी। मुस्लिम पक्ष की ओर से कहा गया कि सर्वे रिपोर्ट 2 सितंबर तक जमा करने का आदेश था। सर्वे रिपोर्ट अदालत में जमा नहीं की गई है। आगे सर्वे की प्रक्रिया का कोई आदेश भी नहीं आया है। एएसआई की तरफ से स्टैंडिंग काउंसल अमित श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को सर्वे का कार्य नहीं हो पाया। आज सर्वे को आगे बढ़ाने को लेकर सुनवाई होनी है।
इसलिए बनाया मुद्दा
जिला जज की अदालत ने 2 सितंबर तक सर्वे रिपोर्ट जमा करने की इजाजत दी थी। इस मामले में एएसआई द्वारा प्रार्थना पत्र देकर आठ सप्ताह का समय मांगा गया था। जिला जज अवकाश पर थे, इस वजह से मामले की सुनवाई की अग्रिम तिथि आठ सितंबर दी गई थी। अदालत ने सर्वे की तिथि आगे नहीं बढ़ाई थी। अंजुमन इंतेजमिया कमेटी के लोगों ने इसी को मुद्दा बना कर विरोध किया।
टिप्पणियाँ