मथुरा। ब्रज में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव और ज्यादा खास अंदाज में मनाया जाएगा। राम की नगरी अयोध्या की तरह ही मथुरा को सजाने-संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। 6, 7, 8 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टकी की धूम पूरी दुनिया देखे, इसके लिए जाने-माने यूट्यूबर्स और फेसबुक पेज संचालकों को मथुरा बुलाया जाएगा। लाखों श्रृद्धालुओं को मथुरा आने पर किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए पर्यटक कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा और कई विभागों के समन्वय के साथ एक कॉल पर किसी भी समस्या का समाधान किया जाएगा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ब्रज का सर्व प्रमुख पर्व है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाने के सम्बंध में पहले ही जरूरी दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं। अयोध्या की तरह ही इस बार ब्रज में भी विशेष सजावट की जा रही है। वैसे तो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 7 सितंबर की है मगर श्याम बिहारी का जन्मोत्सव तीन चलने वाला है। पिछले कुछ महीने के दौरान ब्रज में श्रृद्धालुओं की आवक को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार पहले के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा बिहारी जी के भक्त धमोत्सव में भागीदारी करेंगे। मथुरा के अलावा वृंदावन, गोकुल और बल्देव सहित ब्रज के सभी तीर्थस्थलों पर श्रृद्धालुओं की सुविधा को विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
जन्माष्टमी पर्व पर 7 सितंबर को सुबह श्रीकृष्ण जन्मस्थान से भव्य शोभायात्रा निकलेगी। यह शोभायात्रा श्रीकृष्ण जन्मभूमि गेट संख्या 1 से निकाली जाएगी, जिसके लिए कलाकारों चयन शुरू कर दिया गया है। मुख्य आयोजन शाम का होगा और इस दौरान श्रृद्धालुओं को भव्यता एवं दिव्यता का अनुभव होगा। हर चौराहे और मंदिर पर अभिनव सजावट देखने को मिलेगी। मथुरा के 12 प्रमुख मार्गों, 18 प्रमुख चौराहों व घाटों पर आकर्षक लाइटिंग होगी। 17 स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनेंगे। कई जगहों पर बनाए जा रहे मंचों पर कलाकार श्रीकृष्ण लीला की प्रस्तुति देंगे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ही नहीं, बल्कि वृंदावन, गोकुल और बल्देव समेत सभी तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ श्रीकृष्ण के अवतरण की साक्षी बनेगी। यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र और सीईओ नागेंद्र प्रताप सभी तैयारियों को अपनी देखरेख में अंतिम रूप देने में अभी से जुट गए हैं।
अफसरों के मुताबिक, पर्यटकों की सुविधा को हेल्पलाइन-18601801508 हर वक्त काम करेगी। जिलाधिकारी मथुरा पुलकित खरे ने सभी श्रद्धालु एवं पर्यटकों के लिए समर्पित हेल्पलाइन नंबर तथा उसके संचालन के लिए पर्यटक कंट्रोल रूम स्थापित करा दिया है। पर्यटक हेल्पलाइन नंबर के संचालन के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत शुरू हुआ आईटीएमएस कक्ष के साथ संचालित किया जायेगा। कंट्रोल रूम में 24 घंटे शिफ्टवार पुलिस, पर्यटन, नगर निगम, राजस्व, रोडवेज तथा रेलवे के कर्मचारी ड्यूटी देंगे। पर्यटक हेल्पलाइन नंबर पर आने वाले फोन, सुझाव और समस्याओं की नोटिंग कर उनका तत्काल निस्तारण संबंधित विभाग से कराकर पर्यटक को उसकी सूचना भी दी जाएगी। हेल्पलाइन नंबर का पायलट ट्रायल 01 सितम्बर 2023 को जन्माष्टमी से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा। सुरक्षा को लेकर खास व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर ब्रज की भव्यता पूरी दुनिया देखे, इसके लिए प्रचार-प्रसार को लाखों सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल और लाखों फॉलोअर वाले फेसबुक पेज के संचालक भी बुलाए जाएंगे। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के साथ द्वारकाधीश मंदिर दाऊजी मंदिर बलदेव, राधारानी मंदिर बरसाना, नंदबाबा मंदिर नंदगांव, श्रीबांके बिहारी मंदिर, रंगनाथ मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, अक्षय पात्र, वृंदावन व अन्य मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जाएगा।
टिप्पणियाँ