ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में सीबीआई ने कार्रवाई के बाद तमाम दस्तावेज जब्त किए हैं। छापे के बाद सीबीआई ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें एक प्रोफेसर भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम ने माइक्रो बॉयलॉजी विभाग के प्रोफेसर रहे डॉ बलराम के घर जब छापा मारा तो वह बाथरूम में छुपे मिले। इस दौरान सीबीआई ने उनके घर और कार्यालय से वेल सीलिंग मशीन की खरीद संबंधी कागजात जब्त कर लिए। बताया जाता है कि इस मशीन की 6.57 करोड़ की खरीद में 2.41 करोड़ का घपला किया गया था, जिसकी शिकायत की गई थी। इस मामले में टेंडर प्रक्रिया का अनुपालन नहीं किया गया। सीबीआई ने डॉ बलराम, निखिल कुमार, आदित्य सिंह, आरोग्य इंटरनेशनल, विश्ववीर वर्मा, सुमन वर्मा, रिया एजेंसी को नामजद करते हुए कार्रवाई की है।
टिप्पणियाँ