उत्तर प्रदेश में इन दिनों बड़े स्तर पर गो तस्करों के विरुद्ध अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है। हर जिले में इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है। सैकड़ों तस्कर जेल की हवा खा रहे हैं। नया मामला वाराणसी में आया है। जहां गो तस्करी में संलिप्तता के आरोप से घिरे कैंट थाने की कचहरी चौकी पर तैनात सिपाही अनिल कुमार और मनोज सरोज को प्रशासनिक आधार पर लाइन हाजिर कर दिया गया। डीसीपी वरुणा जोन ने दोनों सिपाहियों के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
सिपाही मनोज और अनिल कुमार की शिकायत उच्चाधिकारियों को मिली थी। दोनों पर आरोप है कि गो तस्करों की मदद करते थे। थाने और चौकी स्तर पर तस्करों को पैरवी का प्रयास करते थे। कुछ दिनों पहले शिवपुर थाने की पुलिस ने मवेशियों में साथ तस्करों को पकड़ा था। दोनों सिपाही तस्करों की पैरवी करने थाने पहुंचे थे। इसकी सूचना थाने की पुलिस ने अपने अधिकारों को दी थी।
डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने जांच कराई तो प्रकरण में काफी सत्यता सामने आई। दोनों सिपाहियों को तत्काल लाइन हाजिर कर विभागीय जांच का आदेश दे दिया गया है। अमित कुमार ने बताया कि दोनों की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी। थाने स्तर पर दोनों सिपाही दबाव बनाया करते थे। आगे जांच के बाद सत्यता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ