उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक बार फिर चंगाई सभा के नाम पर कन्वर्जन का खेल सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि महाराजगंज थाना क्षेत्र में शिवशंकरी महेशपुर गांव में भूत-प्रेत बाधा दूर करने और पैसे का लालच देकर कन्वर्जन कराया जा रहा है।
इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी। पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। मौके से ईसाई समुदाय से जुड़ी किताबें और प्रचार सामग्री पुलिस ने बरामद किया है।
एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही महराजगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। भीड़ का फायदा उठाकर सभा का आयोजन करा रहे कुछ पुरुष फरार हो गए। पुलिस टीम उनको तलाश रही है। महिलाओं से पूछताछ के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
ईसाई समुदाय से जुड़ी चीजें मौके पर मिली हैं। ग्रामीणों को भूत-प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर इकठ्ठा किया गया था। गरीबी के पीछे भूत-प्रेत का होना बताकर लोगों को इकठ्ठा किया जाता है। चंगाई सभा में ऐसी बाधाओं को दूर करने का दावा कर कन्वर्जन के खेल में फंसाया जाता है। पैसे का प्रलोभन देकर ब्रेनवॉश किया जाता है। आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर में इन दिनों कन्वर्जन से जुड़े कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें- अब ईसा मसीह की फिल्में दिखाकर कन्वर्जन के लिए बना रहे माहौल, मुजफ्फरनगर में आयोजन की जांच शुरू
टिप्पणियाँ