India Vs West Indies 3rd T20 Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार (8 अगस्त) को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए सीरीज में वापसी करने का यह बेहद महत्वपूर्ण दिन है। भारतीय टीम के पास अब बाकी बचे तीनों मैचों में करो या मरो की स्थिति है, क्योंकि वेस्टइंडीज टीम ने शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
इंडियन स्टार ओपनर यशस्वी को मिल सकता है मौका
गुयाना में सीरीज का यह तीसरा मैच भारतीय समयानुसार रात 8.00 बजे से शुरू होगा। विनडीज के खिलाफ इस मुकाबले में इंडियन स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को मौका दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। यदि ऐसा होता है, तो यह उनका टी20 फॉर्मेट में डेब्यू मैच होगा।
बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नहीं यह पिच
आपको बतादें, कि गुयाना की पिचें बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नहीं रही हैं, अब देखना होगा कि भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी टीम के साथ किस स्ट्रेटर्जी पर मैदान में उतरते हैं। हालांकि कप्तान पंड्या ने रविवार को दूसरा मैच हारने के बाद कहा था कि भारत को 10 से 20 अतिरिक्त रनों को बनाने के तरीके तलाशने होंगे।
भारत के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति आज
साल 2016 में वेस्टइंडीज ने भारत को आखिरी बार द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हराया था। वर्तमान में पांच मैचों की इस सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले हारने के बाद भारत 0-2 से पीछे है। अगर यह मैच भारत जीत जाता है तो वह सीरीज में वापसी कर सकता है और यदि मैच भारतीय टीम के फेवर में नहीं हुआ, तो वह पिछले 7 साल बाद विंडीज के खिलाफ कोई टी20 सीरीज हारेगा।
बल्लेबाजों को पहली गेंद से खेलना पड़ेगा आक्रामक
इस टी20 सीरीज में बल्लेबाजों को पहली गेंद से ही आक्रामक खेलना होगा, जोकि अभी तक के दो मैचों में भारतीय टीम के शीर्षक्रम के बल्लेबाज ईशान किशन, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव नहीं कर सके हैं। वहीं आने वाले वनडे विश्व कप पर सबकी निगाहें हैं, जिसको लेकर गिल, ईशान और सूर्यकुमार को रन बनानें होंगे। 30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है।
टिप्पणियाँ