रुद्रप्रयाग। केदारनाथ तक जाने वाले मार्ग पर गौरीकुंड में शुक्रवार रात्रि में हुए भूस्खलन में 17 लोग लापता हो गए हैं। दस दुकानें मलबे में दब गई हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। गौरीकुंड में भारी बारिश और बादल फटने से ये हादसा हुआ है, अभी भी घटना स्थल और आसपास मौसम खराब है।
आपदा प्रबंधन के बचाव दल मंदाकिनी नदी में लापता लोगों की खोज में अभियान चलाए हुए है। हादसे में लापता जिन 17 लोगों की सूची बनी है, उनमें 8 नेपाल मूल के हैं, जोकि यहां श्रमिक थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा नियंत्रण कक्ष से हर घंटे बचाव कार्यों की जानकारी ले रहे है। सीएम धामी का आज सुबह घटनास्थल पर जाने का कार्यक्रम था, किंतु मौसम खराब होने से इसे रद किया गया। सीएम धामी ने कहा कि 17 लोगों के लापता होने की सूचना है। वहां के हालात पर नजर रखे हुए हैं।
टिप्पणियाँ