हरियाणा के नूंह से भड़की हिंसा ने कई जिलों को चपेट में ले लिया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, कई लोग घायल हुए हैं। दंगाइयों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। कट्टरपंथी हिंसा के लिए गोरक्षक दल के सदस्य मोनू मानेसर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं मोनू मानेसर ने आज तक से बातचीत में कहा है कि न तो मैं मेवात गया, न भड़काऊ बयान दिया। जो भी गोतस्कर हैं जो वहां क्राइम करते हैं, ये उनका काम है।
मोनू मानेसर ने कहा कि वहां हमारी हिंदू मां-बेटियों पर गोलियां चलाई गई हैं। AK 47 जैसे आधुनिक हथियारों से गोली चली हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा। मैं घटना की कड़ी निंदा करता हूं। मोनू ने यह भी कहा कि घटना के लिए वहां के विधायक मामन खान जिम्मेदार हैं। वो मुस्लिमों से कह रहे हैं कि इस लड़ाई में उनका साथ देंगे। एक ही पक्ष ने हिंसा की शुरुआत की। क्या हिंदू अपने मंदिरों में नहीं जा सकता, हमें इंसाफ मिलना चाहिए।
मोनू मानेसर ने यह भी कहा कि यहां एक चूहा भी मरता है तो उसमें भी मेरा नाम आ जाता है। मैंने पहले भी बताया है कि उस मामले में मेरा कोई हाथ नहीं है। सारे आरोप गलत हैं। मैं अपनी बेगुनाही का सबूत दे चुका हूं। जांच के लिए राजस्थान पुलिस और प्रशासन जो भी कर रहे हैं सही कर रहे हैं।
दंगाइयों से ही होगी नुकसान की भरपाई – सीएम
हिंसा मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दंगे से नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही की जाएगी। नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी। उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी। सीएम ने कहा क मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा।
ये भी पढ़ें- Mewat Nuh Violence : हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को सही ठहराने में लगे कट्टरपंथी, मोनू मानेसर का पुराना वीडियो कर रहे शेयर
टिप्पणियाँ